Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliआइसोलेट लोगों ने निरंतर फोन पर हाल जानते रहें: डीएम

आइसोलेट लोगों ने निरंतर फोन पर हाल जानते रहें: डीएम

- Advertisement -
  • एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने देर शाम कलक्ट्रेट स्थिति एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने दूरभाष पर प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निरीक्षण के समय ड्यूटी प्रभारी को निर्देश दिए कि कोविड-19 के चलते जिनको होम आइसोलेट किया गया है। उनसे निरंतर फोन पर वार्ता करते हुए स्वास्थ्य संबंधित हाल जानते रहें।

उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया कराएं। जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

फेस कवर व मास्क लगाएं और सैनिटाइजर या साबुन से हाथों को नियमित धोएं। उन्होंने आरोग्य सेतु व आयुष सुरक्षा कवच ऐप का नियमित प्रयोग करने की भी अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित या शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments