- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दोस्त घायल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: रेलवे ट्रैक पर बैठकर उठाया गया शराब का जाम युवक के लिए मौत का जाम बन गया। शराब के नशे में चलते उन्हें ट्रेन के आने का अहसास नहीं हो सका और ट्रक की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक पर बैठ कर शराब पी रहे दो दोस्तों में से एक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
ब्रह्मपुरी थाना के नूरनगर रेलवे ट्रैक पर सोमवार की रात करीब 9 बजे दोस्त बताए जा रहे दो युवक शराब के जाम से जाम टकरा रहे थे, लेकिन शराब का जाम एक दोस्त के लिए मौत का जाम साबित हुआ। शराब पी रहे इन युवकों को तेज गति से ट्रेन के आने का अहसास नहीं हुआ। जबकि ट्रक का ड्राइवर लगातार सीटी बजा रहा था। ट्रेन के आने की काफी तेज आवाज थी, लेकिन ये नशे में इतने ज्यादा धुत थे कि उन्हें पता ही नहीं लगा कि ट्रेन की सीटी बज रही है।
तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जब दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए भेज दिया। जबकि घायल युवको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मृतक की पहचान रेलवे रोड मकबरा डिग्गी निवासी दानिश पुत्र सईद, घायल श्यामनगर निवासी शाकिर के रुप में हुई है।
उधर, ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा गया है। दोनों पटरी पर बैठकर शराब पी रहे थे। वहीं, दूसरी ओर जब परिजनों को हादसे की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।
रोते बिखलते हुए परिजन पहले रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। वहां से पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को इलाज के लिए भर्ती करा दिया है तो परिजन फिर सीधे थाना लिसाड़ीगेट पहुंचे। वहां से पुलिस से जानकारी लेने के बाद मेडिकल के लिए रवाना हो गए।
मकान के लिए एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए सगे भाई
मकान के लिए दो सगे भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दोनों के बीच जमकर संघर्ष व पथराव हुआ। अहमदनगर निवासी अलीमुद्दीन का परिवार रहता है सोमवार को सुऐब वह जावेद में मकान बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज व धक्का-मुक्की और बाद में मारपीट और पथराव में बदल गयी। दोनों भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे होकर मरने मारने पर उतर आए।
दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए पथराव से इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने बीच बचाव का भी प्रयास किया। बीच बचाव में आए सुऐब की पत्नी व साले पर भी हमला कर दिया। महिला महाजबी समेत दो घायल हो गए। पथराव इतना जबरदस्त था कि पड़ोसी भी बाल-बाल बचे। आसपास के इलाके में यहां वहां पत्थर पडेÞ हुए थे।
जो घायल हो गए थे वो खून से लथपथ थे। दर्द से कराह रहे थे। मदद मांग रहे थे। इस बीच पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया पीड़ित ने थाने में दी तहरीर लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
किंग ढाबा पर फायरिंग करने वाले पांच गिरफ्तार
परतापुर: बीतीरात मोहिउद्दीनपुर-गेझा मार्ग स्थित किंग ढाबा पर खाना खाने के दौरान मिट्टी को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों के हमले के बाद फायरिंग की गई थी। जिसमें दो लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए भेजा गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को सभी को गंभीर धाराएं लगाकर चालान कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र सुरेंद्र निवासी छज्जुपुर, प्रशांत उर्फ सेतू पुत्र वीरसिंह निवासी कलंजरी, सोराज यादव पुत्र ब्रजराज यादव निवासी तिबड़ा रोड मोदीनगर, अंकुर शर्मा पुत्र राकेश शर्मा व अतुल चौधरी पुत्र सतीश चौधरी निवासी मोदीनगर हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह का कहना है कि पकड़े गए पांचों आरोपी मिट्टी खनन से जुड़े हैं, इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं। सभी का गंभीर धाराओं में चालान कर दिया गया। हमले में घायल अंकुर व अतुल की हालत स्थिर बनी हुई है।