जनवाणी संवाददाता |
तितावी: पुलिस ने अमीरनगर में म्हाड़ी के पास से एक जिला बदर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
तितावी पुलिस के उपनिरीक्षक संजय राघव जब अमीरनगर रोड पर म्हाडी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम शाहजम उर्फ शाह आलम पुत्र इमदाद निवासी अमीरनगर बताया।
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक जिला बदर चल रहा था। जिसके बाद भी वह जिले में रहे रहा था। पुलिस ने शाहजम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।