जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: कानपुर में हुए बवाल के बाद जब भी शुक्रवार आता है तब-तब पुलिस प्रशासन अलर्ट हो जाता है। इस बार भी शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी क्षेत्रों में पैदल गश्त करते दिखाई दिए।
इन अधिकारियों से लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जनपद की विभिन्न मस्जिदों पर बड़ी संख्या मेें पुलिस बल तैनता रहा। जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर पैदल गश्त किया।
इसके अलावा एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह, एएसपी ग्रामीण राम अर्ज व एएसपी पूर्वी समेत समस्त सीओ व एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।