जनवाणी संवाददाता |
नगीना: शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शासन संचारी रोगों की रोकथाम, उनके पर्याप्त उपचार, गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर है और पोषक तत्वों व खाद्य पदार्थों के नि:शुल्क वितरण का कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव, दवाइयों की उपलब्धता व आवश्यकता, ओपीडी में आने वाले रोगियों की संख्या, दवाओं को देने के बाद उनके स्वस्थ होने की समीक्षा की। सरकार द्वारा चलाए जा रहे सास-बहू सम्मेलन व कुपोषण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा भी की।