‘भूल भुलैया 2’ की सुपर स्क्सेस के बाद कार्तिक आर्यन, साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ के हिंदी रीमेक ‘शहजादा’ में ‘लुका छुपी’ की को-स्टार कृति सेनन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ‘भूल भुलैया 2’ को कार्तिक की इस साल रिलीज अब तक की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्मों में शुमार किया गया। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 265 करोड़ का बिजनेस किया था। कार्तिक आर्यन की रोहित धवन के निर्देशन में बन रही ‘शहजादा’ को अगले साल 10 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे के अवसर पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
आलिया भट््ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस डेट पर रिलीज होने वाली थी लेकिन उसकी रिलीज पोस्टपोन होने के बाद अब कार्तिक की ‘शहजादा’ को इस डेट के लिए लॉक कर दिया गया है। ‘शहजादा’ की शूटिंग भारत के अलावा मॉरीशस में हुई। इसमें पहली बार कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में इस इंडस्ट्री में अपने कैरियर के 11 साल पूरे किए हैं और खबर आ रही है कि मुकेश भट््ट के विशेष फिल्म्स और टी सीरीज ने उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी ‘आशिकी’ के तीसरे पार्ट के लिए साइन किया है।