- नामजद हत्यारोपियों का सुराग नहीं, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: थाना इंचौली के गांव साधारणपुर निवासी राजमिस्त्री की निर्मम हत्या के मामले में ग्राम प्रधान संगठन के जिला प्रभारी के नेतृत्व में परिजनों के साथ दर्जन ग्रामीण पहुंचे और मकान मालिक सहित तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
दो दिन पूर्व थाना इंचौली के गांव साधारणपुर निवासी इंदू शेखर (48) पुत्र तिरखा सिंह राजमिस्त्री का कार्य करता था। इंदू शेखर पिछले एक वर्ष से गांव धनपुरा निवासी किसान विजयपाल के यहां मकान का निर्माण का कार्य कर रहा था। मकान मालिक विजयपाल पर राजमिस्त्री इंदू शेखर द्वारा मजदूरी के ढाई लाख रुपये बकाया मांगने पर मकान मालिक बैंक से रुपये निकालकर देने की बात कहकर खेतों पर ले गया
और पहले से ही मौजूद विजयपाल व उसके साथियों ने पिटाई करते हुए जातिसूचक शब्द कहे तथा जान बचाने के लिए भागने का प्रयास करने पर पिस्टल से विजयपाल ने राजमिस्त्री इंदू शेखर के बाएं पैर में गोली मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा तथा हमलवारों से जान की भीख मांगने लगा, लेकिन हत्यारोपियों का दिल नहीं पसीजा और जबरन बाग में जामुन के पेड़ से रस्से से फांसी लगाकर हत्या कर दी थी।
गुरुवार सुबह पुलिस ने सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी विजयपाल को थाना मवाना के गांव झुनझुनी से एक घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर थाने ले आए तथा ग्राम प्रधान संगठन जिला प्रभारी अजय सागर के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य डा. विनेश कुमार, रतनपाल जिठौला, प्रमोद, विरेंद्र सिंह, विकास वर्मा, गुडविन, हरकेश, राजेश व परिजनों के साथ दर्जन ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए पुलिस से फरार चल रहे आरोपियों को शीघ 24 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया।
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने थाने पर मुख्य आरोपी व दो लोगों से घटना के बारे में पूछताछ करते हुए शीघ्र ही फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की बात कही। इंदू शेखर के पुत्र वंश प्रिय ने मुख्य आरोपी विजयपाल, सुंदर पुत्रगण गुरुचरण, हर्ष पुत्र विजयपाल व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बारे में थानाध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी विजयपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के प्रति भारी आक्रोश
थाना इंचौली के गांव साधारणपुर निवासी राजमिस्त्री इंदू शेखर की गांव धनपुरा निवासी विजयपाल ने निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी विजयपाल व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन थाने में आरोपियों का नहीं होने पर परिजनों ने थानाध्यक्ष चमन प्रकाश शर्मा से हत्यारोपियों को परिजनों को दिखाने की बात कही। जिस पर पुलिस चुप्पी साध गई, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
ठेकेदार इंदूशेखर की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जेलचुंगी पर जाम
गांव साधारणपुर निवासी ठेकेदार इंदूशेखर की हत्या के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने मेडिकल मोर्चरी पर जमकर हंगामा काटा और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद सैंकड़ो ग्रामीणों ने हत्याभिुयक्तों की गिरफ्तारी न होने पर शव को डीएम कार्यालय की ओर लेकर रवाना होने लगे। उधर शव को डीएम कार्यालय पर रखकर प्रदर्शन करने की खबर पुलिस को मिली तो सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंच गए। सैंकड़ों ग्रामीण और भीम आर्मी के पदाधिकारी ट्रैक्टर ट्राली में शव को लेकर जैसे ही जेलचुंगी चौराहे पर लेकर पहुंचे
और डीएम कार्यालय के लिए साकेत की ओर मुडेÞ तो वैसे ही पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया। मौके पर पहुंचे सीओ सिविल लाइन से ग्रामीणों की नोंकझोंक हुई। ग्रामीण शव को लेकर डीएम कार्यालय की ओर जाने की जिद पर अड़ गए। उधर, हंगामा बढ़ते देख मौके पर एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। भीम आर्मी छात्र सभा पश्चिमी प्रभारी शान मौहम्मद व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजदीप विकल सहित तमाम ग्रामीणों ने मौके पर पहुंंचकर परिवार को सुरक्षा प्रदान करने व हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग की। एसपी देहात ने तत्काल परिवार को सुरक्षा के लिए दो सिपाही और हत्यारोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन परिजनों व ग्रामीणों को दिया। जिसके बाद ग्रामीण माने और शव को लेकर गांव की ओर रवाना हुए।