- कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपकर निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने की उठायी मांग
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: ईट भट्ठा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भट्ठा संचालकों द्वारा निर्धारित मजदूरी नहीं दी जा रही है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
कलक्ट्रेट पर ईट भट्ठा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले पहुंचे मजदूरों ने बताया कि भट्ठा संचालकों द्वारा शासन व प्रशासन के आदेश को हवा में उडा रहे है और उनका उत्पीड़न कर रहे है। वह निर्धारित न्यूनतम मजदूरी नहीं दे रही है और उनका 470 रुपये की दर से ही भुगतान कर रहे है। यदि कोई विरोध करता है तो उसको बंधक बनाकर मजदूरी करायी जाती है।
भट्ठा संचालकों द्वारा अब मजदूरों का भुगतान कर भगाया जा रहा है और वह अपनी दबंगई दिखा रहे है, जिससे मजदूरों का कार्य करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर उनकी मजदूरी निर्धारित दर से दिलाने की मांग की है। साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
इस मौके पर अध्यक्ष प्रवीण कुमार आजाद, कृष्ण, शौकत, जगदीश, मुकेश, हरलाल, यासीन, यामीन आदि मौजूद रहे।