- हरियाणा की सीआईए ने आरोपियों की तलाश में दी दबिश
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: कस्बा के कई लोग हरियाणा राज्य के जिला सिरसा से र्इंट भट्ठा मालिक से 15 लाख रुपए की नगदी पेशगी के रूप में लेकर फरार हो गए। इस मामले में हरियाणा की सीआईए पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश थी। आरोपियों के न मिलने पर हरियाणा पुलिस वापस लौट गई।
कस्बे के गंगेरू रोड निवासी शाहरुख, इरशाद, एहसान व मोहसिन अपने अपने परिजनों के साथ कई दिन पूर्व हरियाणा राज्य के गांव बणी, थाना रानिया, जिला सिरसा में गिरधारी पुत्र रामचंद्र के र्इंट भट्ठे पर कार्य करने के लिए गए थे। ठेकेदार से चारों लोगों ने लेबर लाने के नाम पर ठेकेदार से 15 लाख रुपए पेशगी के रूप में लिए थे। आरोप है कि चारों लोग 15 लाख रुपए की नगदी लेकर रात्रि में अपने परिवार के साथ र्इंट भट्ठे से अपना सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित र्इंट भट्ठा मालिक ने सिरसा सीआईए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। सिरसा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
रविवार को पीड़ित ठेकेदार सीआईए के एसआई बजरंग के साथ थाने पहुंचे और अपनी आमद दर्ज कराई। हरियाणा सीआईए पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के घर पर दबिश दी। हरियाणा की सीआईए पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों के न मिलने पर हरियाणा पुलिस बैरंग ही वापस लौट गई।
थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि हरियाणा पुलिस ने कस्बे में कुछ लोगों की तलाश में दबिश दी थी। आरोपियों के न मिलने पर हरियाणा पुलिस वापस लौट गई।