Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamli5 को ऐतिहासिक होगी भैंसवाल की किसान महापंचायत

5 को ऐतिहासिक होगी भैंसवाल की किसान महापंचायत

- Advertisement -
  • महापंचायत में सर्व समाज के किसानों की होगी भागीदारी

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: 5 फरवरी मे भैंसवाल मे होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियाँ जोरों पर है। प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के अलावा आरएलडी एवं भैंसवाल की आयोजक टीम ने सभा स्थल का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।

तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में पांच भैंसवाल में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सर्वसमाज द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शोकिन्द्र चौधरी, देवराज पहलवान, विकास पंवार, जसवीर पंवार एवं अमरदीप चौधरी बालियान खाप के चौधरी और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, कालखन्डे खाप के चौधरी संजय कालखंडे तथा बाबा श्यामसिंह मलिक को निमंत्रण दिया है।

निमंत्रण देने वालों के अनुसार खाप चौधरियों ने निमन्त्रण स्वीकार कर पंचायत मे आने का विश्वास दिलाया है।
किसान महापंचायत के बारे मे प्रोफेसर सुधीर पंवार ने बताया कि खेती के नए कानूनों से केवल खेती एवं किसान ही प्रभावित नही होंगे बल्कि गॉव मे रहने वाले सभी वर्ग प्रभावित होंगे, क्योंकि पूरी ग्रामीण अर्थव्यवस्था खेती एवं किसान से जुड़ी है।

प्रसन्नता की बात है कि भैंसवाल मे किसानो के साथ-साथ दूसरे काम धन्धे करने वालो ने भी सरकार की गरीब एवं ग्रामीण विरोधी नीतियों को समझ कर पंचायत मे भाग लेने का निर्णय किया है, जिसके कारण भैंसवाल की किसान पंचायत ऐतिहासिक होगी।

किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचेगे ग्रामीण

बुधवार को शामली विधानसभा के गांव कुडाना में एक किसान सभा आयोजित की गई। सभा में ग्रामीणों को गांव भैंसवाल में 5 फरवरी को होने वाली महापंचायत के विषय में अवगत कराया। ग्रामीणों ने आश्वासन दिया की अत्यधिक संख्या में किसान गांव भैंसवाल में होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचेंगे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप, बलजोर सिंह मुखिया, पूर्व प्रधान राजेंद्र मलिक, बलराज मलिक, सुरेंद्र सिंह कश्यप, योगेश मलिक, सुनील मलिक व विजय कौशिक समाजसेवी विधानसभा शामली उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments