नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज 6 फरवरी 2025 को स्वर कोकिला यानि गायिका लता मंगेशकर की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। आज ही के दिन साल 2022 को उनका निधन हुआ था। लेकिन उनकी आवाज के लोग आज भी दिवाने हैं। वह अपने पीछे संगीत की, गीतों की और एक समृद्ध विरासत छोड़कर गई हैं।
वहीं, लता मंगेकशकर की डेथ एनवर्सरी पर अलग अलग क्षेत्रों के लोग उन्हें याद कर रहे हैं। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नितिन गडकरी और कांग्रेस पार्टी ने श्रद्धांजलि दी है।
सीएम योगी ने एक्स पर किया ट्वीट
इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए लता जी को श्रद्धांजलि दी है। वह लिखते हैं, ‘ मां सरस्वती की अनन्य साधिका, स्वर सम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी स्वर साधना संगीत जगत की अमूल्य धरोहर है।’
नितिन गडकरी ने लता जी को किया याद
वहीं नितिन गडकरी ने भी लता जी याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट की। जिसमें वह लिखते हैं, ‘स्वर कोकिला भारत रत्न आदरणीय लता दीदी मंगेशकर जी के स्मृति दिवस पर उन्हें सादर अभिवादन।’
लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी अपने ट्वीटर पेज के जरिए लता जी को याद किया। पोस्ट में लिखा गया है, ‘स्वर कोकिला, भारत रत्न लता मंगेशकर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।’