जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।इसमें गाड़ी सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू के मोहल्ला नई बस्ती इस्लामनगर अनस व जैनुल अपने रिश्तेदार रोहिणी दिल्ली निवासी साजिद के साथ नजीबाबाद से बिजनौर आ रहे थे। मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर पर पैदा के पास नेक्सा शोरूम के सामने सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था।तेज रफ्तार गाड़ी खड़े ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे गए ।इसमें दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां घायल को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
अधिक जानकारी के लिए दैनिक जनवाणी पढ़ें।