Home National News पशुधन मंत्री ने ग्रहण किया कार्यभार

पशुधन मंत्री ने ग्रहण किया कार्यभार

0
पशुधन मंत्री ने ग्रहण किया कार्यभार

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा धर्मपाल सिंह ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कक्ष संख्या- 66 में अपने विभागों का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं के अनुरूप आगामी 100 दिन के कार्यक्रम बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कार्यवाही की जायेगी। धर्मपाल सिंह ने कहा कि छुट्टा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा के निकट भविष्य में छुटटा पशु सड़कों पर दिखायी नहीं देंगे और छुट्टा पशुओं की समस्या को चुनौती के रुप में लेते हुए रणनीति बनाकर इसे अवसर के रुप में बदलने के हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने गौशालाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाकर इसे व्यावसायिक रूप देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने पर बल दिया।