Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh News100 फुट राष्ट्रीय ध्वज और वीर शहीद की शिलापट का महंत ने...

100 फुट राष्ट्रीय ध्वज और वीर शहीद की शिलापट का महंत ने किया अनावरण

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: आदर्श पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित डॉ०भीम राव अंबेडकर प्रेरणा स्थल का उद्घाटन,डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद भव्य प्रतिमा का अनावरण,100फुट राष्ट्रीय ध्वज एवम् सर्कल एवम् वीर शहीद वा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की शिला पट का अनावरण मिथलेश नाथ योगी जी महंत देवी पाटन मंदिर के कर कमलों से आज बहुत ही भव्य रूप में सीमा सुरक्षा बल एवम् एन०सी०सी० के जवानों की सलामी के साथ संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर पलटू राम विधायक सदर,प्रदीप सिंह,जिला अध्यक्ष दद्दन मिश्र जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, डीपी सिंह बैस, डॉ.अजय सिंह पिकू, कृष्ण गोपाल गुप्ता, माधव राज द्विवेदी, संजय शर्मा, संचालक, डीपी सिंह, सौम्य अग्रवाल सभासदगणों एवम हजारों बलरामपुर नगर के नागरिकों की गरिमामई उपस्थित में संपन्न हुआ।

- Advertisement -

Recent Comments