Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखत्म होने वाले नहीं मलियाना पुल के बुरे दिन

खत्म होने वाले नहीं मलियाना पुल के बुरे दिन

- Advertisement -
  • चार बार टेंडर होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड स्थित मलियाना पुल की किस्मत बदलने वाली नहीं लग रही है। पुल पर बेइंतहा जानलेवा गड्ढे और अंधेरे में डूबा हुआ पुल बर्बादी की कहानी सुना रहे हैं। दर्जनों बार हादसे होने और कई बार चार पहिया वाहनों के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने के बाद भी पीडब्ल्यूडी की तरफ से पुल की मरम्मत के लिये गंभीरता से प्रयास नहीं किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि पीडब्ल्यूडी ने चार बार टेंडर किया, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है।

मलियाना पुल करीब 700 मीटर लंबा है। इसके दोनों छोर पर सड़क की हालत बेहद खस्ता है और आए दिन दो पहिया वाहनों से गिरकर लोग चोटिल हो जाते हैं। इस पुल पर आठ महीने पहले स्ट्रीट लाइट के खंभे लगा दिये गए थे, लेकिन इन पर एलईडी लगाने और बिजली कनेक्शन को चालू करने की जिम्मेदारी अभी सरकारी विभागों ने नहीं ली है।

यही कारण है पूरा पुल अंधेरे में डूबा रहता है। बागपत रोड को भले ही पीडब्ल्यूडी किश्तों में बना रहा हो, लेकिन पुल की बर्बादी की ओर इसका ध्यान नहीं है। इस पुल की कायाकल्प बदलने के लिये दक्षिण विधायक डा. सोमेन्द्र तोमर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ कई बार निरीक्षण करने के बाद ऐलान किया था कि इस पुल की हालत सुधारी जाएगी, लेकिन विधायक का यह दौरा हवा में साबित हुआ।

बागपत रोड स्थित मलियाना पुल की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग ने चौथी बार टेंडर जारी किया है। इससे पहले प्रांतीय खंड ने तीन बार टेंडर जारी किया था। जिसमें तीसरी प्रक्रिया पर बरेली की कंपनी ने टेंडर में आवेदन डालते हुए हिस्सा लिया, लेकिन उसने भी अनुबंध बनने से पहले ही काम करने से मना कर दिया।

पिछले आठ माह से मलियाना पुल की मरम्मत टेंडरबाजी में उलझ कर रह गई हैं। एक बार की टेंडर प्रक्रिया में 20 से 25 दिन लग जाते हैं। बता दें कि मलियाना पुल की मरम्मत के लिए शासन ने 36.64 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन मरम्मत कार्य के लिए चार बार टेंडर जारी होने के बावजूद कार्यदायी संस्था नहीं मिल पा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments