- सनराइज स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: आरसी स्कूल में आयोजित पृथ्वी दिवस पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कका आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।
निवर्तमान नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने सेंट बच्चों को संबोधित करते कहा कि पहले मानव प्रकृति के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखते हुए प्रकृति के उपयोग को सीमित नियंत्रित रखता था परंतु धीरे-धीरे मनुष्य स्वयं को शक्तिशाली मानने लगा|
और पृथ्वी को पूज्य ना मानकर उपभोग की वस्तु मानकर प्रकृति का दोहन करने लगा। प्रधानाचार्य शमीनू संगल ने बच्चो को बधाई दी ।पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता का संचालन संचिता वर्मा द्वारा किया गया ।
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर हुई सगोष्टी के अवसर पर प्रधानाचार्य मीनू संगल, एजुकेशनल डायरेक्टर आदित्य कुमार, स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, उप प्रधानाचार्य आरपीएस मलिक, कार्यक्रम संयोजिका संचिता वर्मा, अभिषेक वर्मा, सुरक्षा, निशा शर्मा, शालिनी गर्ग, अंजू मलिक, अंजू पंवार, अनीता शर्मा, भावना शर्मा एवम् प्रतिभा शर्मा आदि उपस्थित रहे ।