Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमंडी समिति से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

मंडी समिति से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए

- Advertisement -
  • मंडी समिति के व्यापारियों में मचा हड़कम्प

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: कृषि उत्पादन मंडी समिति में लगातार अतिक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी सख्त हो गए है। एसडीएम के आदेश पर मंडी समिति के व्यापारियों को दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये है। कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में व्यापारियों ने दुकानों के सामने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। जबकि कुछ व्यापारियों ने सड़क पर भूखंड भी बना रखे है।

मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण को लेकर एसडीएम बृजेश कुमार ने पूर्व में निरीक्षण कर अवैध भूखंडो पर बुलडोजर चलवाया था जिसको लेकर अवैध कब्जा करने वाले व्यापारियों में हड़कम्प मच गया था। हालांकि एक दो दिन ही यह अभियान चलकर ठंडा पड़ गया था।

मंगलवार को मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण को लेकर मुनादी कराई गई। इस दौरान अवैध अतिक्रमण करने वालों से स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई। साथ ही एसडीएम द्वारा बुधवार से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाने की बात भी कही गई।

एसडीएम के निर्देशन में बुधवार से चलने वाले अतिक्रमण हटाओं अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कम्प मच हुआ है। गौर तलब है कि पूर्व में एसडीएम के निर्देश पर लगभग चार दुकानों से अतिक्रमण हटवाया गया था और उस समय भी चेतावनी दी गई थी कि अतिक्रमण करने वाले स्वयं अतिक्रमण हटवा ले परंतु अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments