जनवाणी संवाददाता |
खेकड़ा: क्षेत्र के घिटौरा गांव में गली के मामले में हुई मारपीट में पुलिस द्वारा पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर ग्रामीणों ने तहसील में जमकर हंगामा किया। हंगामा कर उन्होंने पीड़ित पर दर्ज मुकदमे की जांच कराने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
क्षेत्र के घिटौरा गांव के ग्रामीण मंगलवार को तहसील में पहुंचे। तहसील पहुंचकर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि नितेश पुत्र कर्ण सिंह एक गरीब व्यक्ति है। उसने गांव में ही एक प्लाट खरीदा था। जिस पर छह फुट की गली थी, लेकिन गांव का ही एक दबंग व्यक्ति उसके प्लाट पर दस फुट की गली निकलवाने का दबाव बना रहा है।
ग्रामीणों ने दबंग को समझा बुझाकर उसके प्लाट की चारदीवारी शुरू कराई थी, लेकिन उस दबंग ने हमला बोलकर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था, लेकिन उसने अपने रसूख के बल पर उल्टे उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया यही नही उसने प्लॉट में की गई दीवार को ढहाकर सबमर्सिबल भी उखाड़ लिया।
अब वह उस फर्जी मुकदमे के तहत उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मुकदमे की जांच कराकर फर्जी तरीके से दर्ज कराए गए मुकदमे को खत्म कराने की मांग की। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर महाराज सिंह प्रधान, नितेश, कर्ण सिंह, ओमकार, चमनलाल, संजय, विनोद, ओंकार, ज्ञानलाल, रमेश आदि लोग मौजूद रहे।