Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतूफानी बारिश में गिरे कई मकान, बाल-बाल बचे परिवार

तूफानी बारिश में गिरे कई मकान, बाल-बाल बचे परिवार

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

फलावदा: कस्बे में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कई मकान गिर गए।गनीमत रही कि कोई परिवार हादसे का शिकार नहीं हुआ।बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

सोमवार को कस्बे में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश बरसी। हवा तेज होने के कारण कस्बे के मोहल्ला जोगीयान में कई लोगों के मकान गिर गए। कई लोगों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई।

जोगियान निवासी शादाब के मकान की दीवारें गिर गई। शादाब ने बताया कि घटना के समय उसका परिवार मकान से बाहर था वह बाल-बाल बच गया मकान में रखा घर का सारा सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया।

57
फलावदा में बारिश से गिरा मकान।

इसके अलावा मोहल्ले के फुल्लू, विजय, कल्लू आदि के मकानों में भी दीवारे गिरने से नुकसान हुए हैं। सोमवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से कई स्थानों पर पेड़ भी गिरने की खबर है। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments