- घायल को अस्पताल भेज कर पुलिस ने बस कब्जे में ली
जनवाणी ब्यूरो |
झिंझाना: मेरठ-करनाल हाइवे के गाडीवाला चौराहे पर अनियंत्रित तेज रफ्तार बस की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठा अधेड़ गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने बस को कब्जे मे लिया। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोमवार की सुबह कस्बा निवासी रवि कुमार पुत्र ब्रिजेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे हमारा ड्राइवर महेंद्र पुत्र साधुराम निवासी झिंझाना महिंन्द्रा ट्रैक्टर लेकर पैट्रोल पम्प से डीजल लेने गया था। जब महेंद्र डीजल लेकर झिंझाना आ रहा था तो मेरठ-करनाल हाइवे के गाडीवाला चौराहा पर करनाल की ओर सा आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर मे भीषण टक्कर मार दी।
बस की टक्कर से ट्रैक्टर पलट गया। जबकि बस एक दुकान में जा घुसी। बस ने अनियंत्रित बस ने दुकान के बाहर खडी स्कूटी को भी अपनी चपेट मे ले लिया। दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठा चरणसिंह पुत्र धर्मसिह 50 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चरणसिंह को उपचार के लिए ऊन सीएचसी भिजवाया। गम्भीर हालत के चलते डाक्टरों ने चरणसिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया और बस को कब्जे मे लिया गया है। तहरीर मिलने पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।