- कई वर्षों से सामाजिक व राजनैतिक संगठन हल्दौर को तहसील बनाने की कर रहे है मांग
जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: भारतीय किसान सेना समेत अन्य संगठनों की नगर को तहसील बनाने की वर्षों पुरानी मांग को राजनैतिक समर्थन मिलने से तहसील बनने का सपना साकार होने की संभवाना बढ़ गई है। क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखित मांग पत्र भेजकर नगर को तहसील का दर्जा दिलाने की सिफारिश की है।
नहटौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमकुमार ने पिछले सप्ताह भारतीय किसान सेना के बैनर तले हल्दौर को तहसील के दर्जा दिलाने की मांग को ले कर चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन धरने प्रदर्शन को समाप्त करा शीघ्र मांग पूरी करने का आश्वासन दिया था।
भारतीय किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि विधायक ओमकुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल कर हल्दौर को तहसील बनाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा है।
विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि 17 वर्ष पूर्व भाजपा की सरकार में हल्दौर को तहसील बनाने की संस्तुति की जा चुकी। भोगोलिक दृष्टि से हल्दौर तहसील धामपुर व बिजनौर में मध्य स्थित है। विधायक ओम कुमार ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हल्दौर को शीघ्र तहसील का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया है।