नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, बिहार, केरल, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड और जम्मू कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए हैवी रेनफॅाल यानि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है।
कई इलाकों में आंधी और भारी वर्षा
राजस्थान में भी कई स्थानों पर आंधी के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में सबसे अधिक 88.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। गंगानगर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।