Tuesday, March 11, 2025
- Advertisement -

Weather Update: मौसम विभाग ने कोहरे और ठंड को लेकर 13 राज्यों के लिए किया यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी,जानें कितने दिन तक रहेगा ठंड का प्रकोप?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर,पूर्व,मध्य और पूर्वोत्तर भारत में भीषण ठंड और कोहरा थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश होने के कारण जनजीवन उलट पलट हो रहा है। उधर, ठंड को देखते हुए मौसम विभागन ने आगामी दो दिन के लिए करीब 13 राज्यों के लिए कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

दरअसल, आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल में पाला को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश बर्फबारी के बाद लोगों की बढ़ी परेशानी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शिमला जिले के डोडरा क्वार में लरोट-चांशल सड़क पर सात वाहनों में फंसे 35 यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बर्फीले तूफान में यह वाहन करीब 12 घंटों तक फंसे रहे। सोमवार रात इन्हें सुरक्षित निकाला गया।

दिल्ली में मौसम के कारण उड़ाने हुईं प्रभावित

कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से 300 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई और उत्तर रेलवे की 25 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में पाला भी पड़ सकता है।

ये मौसम विभाग का आंकड़ा

मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। वहीं, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में घना कोहरा देखा गया और दृश्यता 50 से 200 मीटर दर्ज की गई।

इस दौरान जम्मू हवाईअड्डे, पटियाला, अमृतसर, आजमगढ़, लखनऊ और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, गोरखपुर में 100 मीटर, अंबाला में 30 मीटर, राउरकेला में 40 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 50 मीटर, ऊना और मंडी प्रत्येक में 100 मीटर, भागलपुर में 50, पटना में 100 और देहरादून में दृश्यता 100 मीटर रही।

पंजाब के गुरदासपुर में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। तमिलनाडु के पर्यटन स्थल ऊंटी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: ई-रिक्शा में डंपर ने मारी टक्कर, महिला सहित चालक मौत

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जनवाणी...

IIFA 2025: लापता लेडीज ने आईफा में मचाई धूम,जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP Weather Update: इस साल मार्च से मई तक पड़ सकती है भीषण गर्मी,मौसम विभाग ने जताई संभावना

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img