Thursday, October 9, 2025
- Advertisement -

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता की ओर बढ़ें : धर्मपाल सिंह

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार को मदरसा शिक्षा के उन्नयन के संबंध में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में की। उन्होंने कहा कि मदरसा के छात्र-छात्राओं का हित सर्वोपरि होना चाहिए और इसी के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक कार्य समयबद्ध रूप से संपादित किए जाये।

बोर्ड द्वारा पाठ्यक्रम, समय सारणी निर्धारण, अवकाश, परीक्षा प्रक्रिया आदि समस्त कार्य नियमानुसार, सुव्यवस्थित व सुनियोजित रूप से कराये जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए, कि मदरसा बोर्ड द्वारा बेसिक शिक्षा के नियमों के आधार पर ही कार्य किए जाये।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रत्येक स्तर पर उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर कार्य किया जा रहा है।

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता की ओर बढ़े, यही राज्य सरकार का लक्ष्य है। पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाये, ताकि उनके साथ अन्य बच्चों का भी मनोबल बढ़े। राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्रायें परम्परागत शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा ग्रहण करें।

बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि मदरसा बोर्ड द्वारा छात्र-छात्राओं के शिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाये। ताकि भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्ति में उनको किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बैठक में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डा इफ्तिखार अहमद जावेद तथा बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग उपस्थित थी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Pawan Singh: पत्नी से चल रहे विवाद पर बोले पवन सिंह, -“विधायकी के लिए मुझे फंसाया जा रहा है”

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन...

हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने खुद को गोली मारी, Sucide Note नोट में IPS और...

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: हरियाणा कैडर के 2001 बैच...

Punjab News: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित...
spot_imgspot_img