- मैनेजर को दी हत्या की धमकी, सीसीटीवी में कैद मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
- टोल मैनेजर ने खुद को बताया जान का खतरा पुलिस में दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा पर गत 19 दिसंबर की रात को लगभग 10 बजे के करीब कुछ हथियार बंद बदमाश टोल प्लाजा की कंट्रोल रूम में घुस गए। जहां हाथों में हथियार लिए बदमाशों ने पहले स्टाफ से मैनेजर नवीन हुड्डा और दीपक शर्मा के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने मौजूद स्टाफ के लोगों को हथियार दिखाकर डराया धमकाया और बताया कि वह क्षेत्र के एक बड़े बदमाश योगेश भड़ौदा के करीबी हैं।
जिसे लेकर स्टाफ हथियार बंद बदमाशों से स्टाफ पूरी तरह से सहम गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कवरेज हो गया।जिसके बाद इस मामले की जानकारी टोल मैनेजर नवीन हुड्डा को दी गई। जिसके बाद इस संबंध में टोल मैनेजर नवीन हुड्डा की ओर से थाने पर शुक्रवार को तहरीर देकर बताया गया है कि उक्त हथियारबड़ बदमाश कुछ दिन पहले टोल कंपनी वीकेएम के मालिक विनोद कुमार मलिक से मिले थे
तथा कुछ बड़े लोगों के साथ फोटोग्राफी दिखाकर रौब गालिब करते हुए खुद को संभ्रांत व्यक्ति बताया था। इसके बाद उक्त बदमाश हथियार लेकर गत दिवस टोल प्लाजा पर पहुंचे और स्टाफ को धमकाया और टोल मैनेजर को हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित मैनेजर की ओर से पुलिस को बताया कि कि वह टोल पर कब्जा करना चाहते हैं।हथियार लेकर पहुंचे तथा टोल पर कब्जा जमाने की नीयत से स्टाफ को डराया धमकाया।
जिसके बाद से पूरी तरह से स्टाफ डरा सहमा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में टोल मैनेजर नवीन हुड्डा के तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी की फुटेज खंगार कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत ने बताया कि मामले की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर बदमाशों का यह वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
सिक्योरिटी कंपनी और टोल कंपनी के बीच विवाद आया सामने
टोल प्लाजा पर वीडियो वायरल होने और टोल मैनेजर की ओर से थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तैयारी देकर धमकाने और हत्या का आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में टोल पर सिक्योरिटी के कर्मचारियों और वर्तमान टोल प्लाजा कर्मियों के बीच पनपा विवाद सामने आया है।
फिलहाल इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक देव सिंह रावत ने बताया कि मामले में सिक्योरिटी कंपनी और टोल कंपनी के बीच किसी विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई है। इसी मामले को लेकर टोल कंपनी की ओर से बदमाश बात कर उनके खिलाफ ताहिर दी गई है। फिलहाल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अभी बताया कि मामले में फिलहाल किसी बदमाश का नाम प्रकाश में नहीं आया है।
पुलिस चौकी के समीप दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास
मेरठ: भीड़ वाले बुढानागेट इलाके में बदमाशों ने एक दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया। इस घटना से पुलिस की गश्त की पोल खुल गयी है।कोतवाली थाना क्षेत्र में बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। दुकान में चैनल लगा होने के कारण बदमाश अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सके। जानकारी मिलने के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
सत्यम पहले से कुछ आगे मुख्य मार्ग पर ही इकबाल इलेक्ट्रिक वर्क्स गेट की दुकान है। सुबह क्षेत्रीय व्यापार संघ के महामंत्री राजकुमार कौशिक ने दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो मामले की जानकारी दुकान मालिक ओंकार सिंह को दी। मौके पर पहुंचे ओंकार सिंह ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि दुकान में लगा चैनल बदमाश नहीं तोड़ सके। जिसके चलते चोरी होने से बच गई। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। व्यापारियों का आरोप है कि सूचना के दो घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद करके हंगामा कर दिया।
जानकारी के बाद पहुंची थाना पुलिस को खरी-खोटी सुनाते हुए व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान गौरव गुप्ता, जीत सिंह, महेश और बबली आदि भी मौजूद रहे। हालांकि काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस ने घटना का जल्द खुलासे का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को शांत किया।
बंद मकान के ताले चटकाए, लाखों की चोरी
मेरठ: मेडिकल के जाग्रति विहार एक्सटेंशन इलाके में बदमाशों ने एक बंद मकान के ताले चटका कर घर में रखी लाखों की नकदी व आभूषण तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की इस वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। वहीं दूसरी ओर इस घटना के बाद वहां रहने वाले लोग बजाए पुलिस के भरोसे घर की सुरक्षा के अब कालोनी में प्राइवेट गार्ड तैनात कर रहे हैं।
बदमाशों ने एक बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना के समय गृहस्वामी अपने परिवार के साथ हिमाचल गया हुआ था। जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर 5 निवासी नवीन गुप्ता ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। नवीन का कहना है कि 3 दिन पहले वह अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश में गए थे। ब्रहस्पतिवार की रात नवीन वापस लौटे तो उनके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
भीतर जाकर देखा तो बदमाशों ने पूरे घर को जमकर खंगाला था। बदमाश डबल बेड, गद्दे, बिस्तर, चादर, जूसर मिक्सर, डिनर सेट, भागोने सहित घर के सारे सामान पर हाथ साफ कर गए थे। यह नजारा देखते ही पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए लाखों की चोरी का आरोप लगाया है।