- इंटर लॉकिंग कार्य कराने पर ग्रामीणों ने विधायक का किया स्वागत
जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: मालमाजरा गांव में विधायक निधि से लगवाई गयी इंटर लॉकिंग का विधायक सहेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया। इंटर लॉकिंग कार्य कराने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुये आभार प्रकट किया।
मालमाजरा गांव के प्रधान ठाकुर शेलेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके गांव में धर्मा सरदारे से लेकर यामीन के मकान तक रास्ते की हालत बहुत खराब थी जिस पर जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी रहती थी। उनके आग्रह पर छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ने अपनी विधायक निधि से उक्त मार्ग पर 9.17 लाख की कीमत से इंटर लॉकिंग कराई।
रविवार को विधायक ने वहॉ पहुचंकर उक्त इंटर लॉकिंग का लोकार्पण किया। इंटर लॉकिंग कार्य कराने पर प्रधान ठाकुर शेलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत करते आभार प्रकट किया।
इस दौरान विधायक सहेंद्र सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र का विकास कराने के लिये हर समय प्रयासरत है। इस अवसर पर ठाकुर राजेन्द्र सिंह, सुभाष चौहान, मेनपाल सौलंकी, ठाकुर महिपाल सिंह, ठाकुर बिजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अनिल कुमार, पाले सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसके उपरांत उन्होंने मालमाजरा व माखर गांव में शिष्टाचार बैठक में ग्रामीणों अपने बच्चों को शिष्टाचार सिखाने की अपील की।
good