जनवाणी संवाददाता |
रुड़की: शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि विकास में कोई राजनीति नहीं है और वह विशुद्ध रूप से विकास के एजेंडे पर कार्य कर रहे हैं । जहां से भी उन्हें सड़क, नाली -नाले और अन्य निर्माण कार्य का प्रस्ताव मिल रहा है, वह तुरंत उसे मंजूर करा कर कार्य शुरू करा रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है और पथ प्रकाश की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोमवार को रामनगर कचहरी परिसर में विधायक निधि से होने वाले कॉरिडोर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। कहा कि जो भी प्रस्ताव विधायक के समक्ष रखे गए। समय रहते मंजूर होकर उन पर अमल हुआ है।विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि उन्होंने शुरू से ही विकास का दृष्टिकोण अपनाया है। सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।
जरूरतमंदों की हर स्तर पर मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास करा रहे हैं । सभी वर्ग के लोगों को वह सरकारी मदद पहुंचा रहे हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश काफी आगे बढ़ चुका है।
देश आज दुनिया की बड़ी ताकतों में शामिल हो चुका है।सबसे अच्छी बात यह है कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी द्वारा जो भी प्रस्ताव उनके सामने रखा जाएगा निश्चित रूप से उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा।
इस अवसर पर रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपुल कुमार वालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता राव मुनफेत अली, पूर्व अध्यक्ष अतुल, सचिन वर्मा,एडवोकेट शमीम अहमद, रविंद्र चौधरी, राव नवेद आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
4
+1
+1
+1
+1
+1