जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: गांधी कॉलोनी लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव कुमार बालियान व राज्य सकरार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वार्षिकोत्सव का मुख्य विषय ‘रसोत्सव ‘ अर्थात ‘ जीवन के रंग ‘ रखा गया। जीवन के विभिन्न आयामों को ,रसों वर्गीकरण “नवरस ‘के माध्यम से दशार्या गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात स्वागत गान , तितलियां नृत्य और बाल जीवन की झांकियो द्वारा वात्सल्य रस ,गणेश वंदना द्वारा भक्ति रस ,सैनिक के शौर्य एवं कोरोना काल के रोगियों की सेवा के लिए अद्भुत साहसिक सेवा भाव दिखाने वाले चिकित्सकों एवं परिचायक- गणों के तन मन द्वारा किए गए त्याग का प्रशस्ति गान वीर रस द्वारा किया गया ।
शान्त रस का प्रकटन योगिक क्रियाओं द्वारा किया गया । भारतीय संस्कृति की अनेकता में एकता को अद्भुत रस में तथा मां और बच्चे का स्नेह वात्सल्य रस में दशार्या गया ।शिव तांडव द्वारा रौद्र रस और विभिन्न सामाजिक विकृतियों का भयानक रस में अविस्मरणीय नृत्य मंचन किया गया । विद्यालय प्रिंसिपल पीयूष गोयल द्वारा 2022-23 की उपलब्धियों का वार्षिक रिपोर्ट में वर्णन किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में संचालक सुनंद सिंघल सिंह ने सभी आगंतुकों, अभिभावको, प्रबंधन समिति ,विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों , विद्यार्थियों एवं वार्षिकोत्सव के संचालकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, एसडी ग्रुप के सचिव अखिलेश दत्त, समाजसेवी अमित प्रकाश, सुनैना प्रकाश, प्रमुख उद्योगपति अशोक बिंदल, सोमपाल आदि मौजूद रहे।