- बरसात में अंडरपास में भर जाता है पानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद ने सोमवार को लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर स्थित रेलवे लाइन पर रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने का मुद्दा उठाया। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि रेलवे द्वारा बनाये गए अंडरपासों में थोड़ी वर्षा से भी पानी भर जाने की समस्या को अनेक बार विभिन्न सदस्यों द्वारा सदन में उठाया गया है।
इस समस्या का अभी तक स्थायी समाधान नहीं हो पाया है तथा परिणाम स्वरूप बरसात के मौसम में इन अंडरपासों से जुड़े गांव मुख्य मार्गों से पूरी तरह कट जाते हैं तथा सभी ग्रामवासियों विशेषकर किसानों, बीमार व्यक्तियों तथा बच्चों को अत्यधिक कठिनाई होती है। सांसद ने कहा कि मेरठ में खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग जनपद का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। इस मार्ग पर खरखौदा रेलवे स्टेशन के निकट ही रेलमार्ग पर अंडरपास निर्माणाधीन है।
यहां आमतौर पर जाम की समस्या बनी रहती हैं। अंडरपासों के उपरोक्त अनुभव के कारण नागरिकों को आशंका है कि इस मार्ग पर बनने वाले अंडरपास में भी पानी भरेगा तथा सम्पूर्ण क्षेत्र का आवागमन ही बाधित हो जायेगा। सांसद ने सभापति के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि इस मार्ग पर यातायात के आवागमन को ध्यान में रखते हुए खरखौदा रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलमार्ग पर एक ओवरब्रिज बनाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की मांगी की।