Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorनगर पंचायत बढ़ापुर ने शुरू किया नि:शुल्क कपड़ा बैंक

नगर पंचायत बढ़ापुर ने शुरू किया नि:शुल्क कपड़ा बैंक

- Advertisement -
  • बेसहारा लोगों की मदद के लिए नि:शुल्क कपड़ा बैंक का एसडीएम नगीना ने किया शुभारंभ

जनवाणी संवाददाता |

बढ़ापुर: शीत लहर के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय पंचायत प्रशासन ने नगर के गरीब बेसहारा व निराश्रित लोगों की मदद के उद्देश्य से एक निशुल्क कपड़ा बैंक का शुभारंभ एसडीएम नगीना ने किया। साथ ही एसडीएम ने सरकार द्वारा नामित सभासद को शपथ दिलाई गई।

बीते कुछ समय पहले नामित सभासदों की सूची में नगर पंचायत बढ़ापुर से काजल बाल्मीकि, एडवोकेट लक्ष्मण प्रजापति, डा.रामकुमार शेखावत नामित सभासद बनाए गए थे, लेकिन डा.रामकुमार शेखावत के स्थान पर नाम में गलती हो जाने की वजह से डा.राजकुमार शेखावत दर्शाया गया था।

जिसके चलते हुए नामित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में डा. रामकुमार शेखावत शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। जिसके उपरांत नाम में संशोधन होने के बाद सोमवार को पंचायत परिसर में स्थानीय पंचायत प्रशासन ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ करने पहुंचे एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा ने नामित सभासद डा. रामकुमार शेखावत को शपथ ग्रहण कराई।

26 12

तत्पश्चात स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा नगर से चिन्हित किए गए गरीब बेसहारा, निराश्रित महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को शीत लहर के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए गर्म कपड़ों व कंबलों का वितरण किया। पंचायत प्रशासन ने आयोजित इस कार्यक्रम में चेयरमैन आबिद अंसारी व अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि नगर के गरीब व बेसहारा निराश्रित लोगों की मदद करने के उद्देश्य से ही पंचायत परिसर में इस कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया गया है।

एसडीएम नगीना घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता व अतीक अली जैदी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर रामपाल सिंह, प्रशांत कुमार, अग्रवाल ठाकुर, चंद्रपाल सिंह, सभासद अनीस अहमद, मोहम्मद एजाज दानिश, कुरेशी मोहम्मद इसरार, शेख मोहम्मद आरिफ, योगेश कुमार, हरि सिंह, मुनेश कुमार, प्रीतम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments