जनवाणी संवाददाता |
नांगल सोती: नांगल पुलिस ने गश्त के दौरान 15 हज़ार के इनामी बदमाश सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों लोगो का सम्बन्धित मुकदमों में चालान कर दिया।
शुक्रवार की सुबह नांगल हल्का इंचार्ज विनोद कुमार, कांस्टेबिल अनुज कुमार और अमरनाथ सिंह नांगल मंडावली मार्ग पर गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस टीम को सूचना मिली 15000 रुपये का इनामी और गैगस्टर का आरोपी शाहरुख पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला मेम्बरान कस्बा साहनपुर किसी मकसद से सराय आलम नहर की पुलिया पर खड़ा है।
जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे घेर कर पकड़ लिया। वहीं नांगल-चंदक पर मार्ग पर कांस्टेबिल नरेंद्र पवार, सोनू सिंह, प्रमोद कुमार गश्त कर रहे थे तभी उन्हें जिला बदर का आरोपी महफूज उर्फ भूरा निवासी दिनोड़ा खड़ा हुआ दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे भागकर पकड़ लिया।
उक्त आरोपी कई मुकदमे चल रहे है। वही उक्त आरोपी को 27 जनवरी को एडीएम प्रशासन ने जिला बदर कर दिया था। जिसके बाद नांगल पुलिस ने दोनों आरोपियों का सम्बन्धित मुकदमों में चालान कर दिया।