Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम

- Advertisement -
  • कैराना तहसील में डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष 42 शिकायतें पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। जिनमें से मात्र-04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया और शेष शिकायतों का समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम कैराना संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, डिप्टी कलेक्टर/अधिशासी अधिकारी कैराना मणि अरोड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली डा. संजय अग्रवाल, उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना में सुपर चेकिंग के दौरान फॉर्म 07 में की जा रही कार्रवाई के संबंध में संबंधित से जानकारी प्राप्त की गई और मौके पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में मतदान केंद्रों पर भी आवश्यक सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

33 शिकायतों में से मौके पर 05 निस्तारित

शामली तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 33 शिकायती पत्र निस्तारण हेतु रखे गए। प्राप्त शिकायतों में 05 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के लिउ मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तहसील ऊन में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी के समक्ष 34 शिकायतें प्राप्त हुई प्राप्त शिकायतों में से मौके पर 03 शिकायत का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर समस्त संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments