Wednesday, October 9, 2024
- Advertisement -

माननीय उप-राष्ट्रपति द्वारा रेलगाड़ी से लखनऊ से अयोध्या एवं वाराणसी की रेल यात्रा से उत्तर रेलवे गौरवांवित

  • माननीय उपराष्ट्रपति का रेल द्वारा अयोध्या तथा वाराणसी आगमन हुआ

जनवाणी संवाददाता  |

लखनऊ ब्यूरो: भारत के माननीय उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू का आज सुबह एक विशेष रेलगाड़ी से पवित्र अयोध्या शहर आगमन हुआ । अयोध्या में अपने निर्धारित कार्यक्रम के उपरांत उप-राष्ट्रपति अपराह्न काल में उसी स्पेशल रेलगाड़ी से वाराणसी की ओर प्रस्थान कर गए।

WhatsApp Image 2022 04 16 at 11.50.05 AM 1

उप-राष्ट्रपति महोदय को ले जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक चारबाग रेलवे स्टेशन से सुबह 08:57 बजे पर अपनी यात्रा शुरू की और समय 11:00 बजे पर अयोध्या स्टेशन पहुंची।

WhatsApp Image 2022 04 16 at 11.50.05 AM

इस सुअवसर पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदी बेन पटेल,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया,उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा तथा रेलवे के अन्य उच्च अधिकारीगण तथा राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

ट्रेन पर यात्रा के दौरान उप-राष्ट्रपति महोदय के साथ माननीय राज्यपाल, आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी उपस्थित रहे|

माननीय उप-राष्ट्रपति के अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचने पर माननीय राज्यपाल, आनंदी बेन पटेल एवम उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,सांसद,लोकसभा, लल्लू सिंह,सदस्य विधान परिषद, हरिओम पाण्डेय,महापौर अयोध्या, ऋषिकेश उपाध्याय,नगर विधायक, वेद प्रकाश गुप्ता एवं विधायक रुदौली, रामचन्द्र यादव ने स्वागत किया । माननीय उप-राष्ट्रपति स्पेशल रेलगाड़ी से अपरान्ह 14:45 बजे अयोध्या से चलकर वाराणसी की ओर प्रस्थान कर गए।यात्रा के इस चरण में माननीय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी माननीय उप राष्ट्रपति के साथ अयोध्या से बनारस तक की यात्रा की।सांयकाल 18:05 बजे मा० उप राष्ट्रपति का पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन पर आगमन हुआ|

जहाँ माननीय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक , रवीन्द्र जायसवाल ,माननीय राज्य मंत्री, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, सौरभ श्रीवास्तव, माननीय विधायक,कैण्ट/वाराणसी, मृदुला जायसवाल,महापौर, वाराणसी रमाश्रय पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे/वाराणसी एवम मंडल रेल प्रबंधक,उत्तर रेलवे,लखनऊ सुरेश कुमार सपरा तथा राज्य प्रशासन के उच्च अधिकारीगणों द्वारा मा० उप-राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले महामहिम राष्ट्रपति ने पिछले वर्ष 2021 के जून एवं अगस्त माह में रेल से यात्रा की थी। भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं मा० उपराष्ट्रपति के लिए इन रेल यात्राओं की मेजबानी करना भारतीय रेलवे के लिए सम्मान और गौरव का विषय है। मा० उपराष्ट्रपति महोदय के इस दौरे के अंतर्गत उनके अयोध्या तथा वाराणसी जाने के लिए एक विशेष रेलगाड़ी को तैयार किया गया।

इन दिनों जब पवित्र और प्राचीन शहर अयोध्या को फिर से जीवंत किया जा रहा है तथा पावन नगरी वाराणसी का कायाकल्प किया जा रहा है, ऐसे में उत्तर रेलवे बेहतर यात्री और माल सेवा अनुभव के लिए शहर और उसके आस-पास में सुविधाओं का विस्तार कर रहा है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है और रेल उपयोगकर्ताओं के लिए 132 करोड़ रुपये की लागत से अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

इनमें एक नया स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर और लिफ्ट, जनसुविधाएं और विश्राम कक्ष इत्यादि का कार्य शामिल है। सालारपुर में एक नया माल ढ़ुलाई टर्मिनल तैयार किया जा रहा है। भिलारघाट में कोल साइडिंग का विकास, बाराबंकी-अकबरपुर रेल सेक्शन का विद्युतीकरण और बाराबंकी-अयोध्या-ज़फराबाद के बीच दोहरीकरण का कार्य समाप्ति के विभिन्न चरणों में है एवं इसी क्रम में वाराणसी स्टेशन पर भी यात्री सुविधाओं सहित अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों को साकार रूप प्रदान किया जा रहा है|

दिल्ली में माननीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने माननीय उप-राष्ट्रपति को उनकी अयोध्या यात्रा के लिए रेल सेवा का चुनाव करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे यात्रा, पर्यटन और तीर्थ यात्रा को प्रोत्साहन देने के लिए धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्टेशनों के विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मोटे मुनाफे का लालच देकर 20 लाख ठगे

फर्जीवाड़े और जालसाजी के जरिए दिया वारदातों को...

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत पर बड़ौत मार्ग रखा घंटों जाम

सिवालखास विधायक और सीओ दौराला और नायब तहसीलदार...

नहीं मिला तेंदुआ, जेसीबी से तबाह किए वन्यजीवों के आशियाने

विशेषज्ञों ने जताई नाले का पारिस्थितिक तंत्र गड़बड़ाने...

गैंगस्टर में वांछित को मुठभेड़ में लगी गोली

तडीपार गिरफ्तार, राजस्थान के अलवर समेत कई थानों...
spot_imgspot_img