जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द में कुख्यात बदमाश के पिता का गांव के दलितों के लिए ढोल के साथ गांव में तुगलकी फरमान की मुनादी कराई और कहा खेत,समाधि और ट्यूबवेल पर जाने पर 5 हजार का जुर्माना और 50 जूतों की सजा मिलेगी। जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
दरअसल पूरा मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी खुर्द का है। जहां पर कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के पिता राजवीर त्यागी उर्फ़ राजू प्रधान ने गांव के दलित समाज को ढ़ोल नागाड़े के साथ चेतावनी देते हुए कहा कोई भी अनुसूचित जाति का व्यक्ति उनके खेत, समाधि और ट्यूबवेल पर पकडे जाने पर 50 जूतों व 5 हजार रु की सजा दी जएगी।
वायरल वीडियो पर एसएसपी अभिषेक यादव ने तुरंत संज्ञान लेते हुए राजवीर त्यागी उर्फ पुर राजू प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजवीर त्यागी द्वारा जातिगत टिप्पणी व गैरकानूनी बात की गई और मारपीट की बात कही है।
उसके व उसके एक साथी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।