Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagar68 हजार श्रमिकों के खाते में पहुंचे एक-एक हजार रुपये

68 हजार श्रमिकों के खाते में पहुंचे एक-एक हजार रुपये

- Advertisement -
  • मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रमिक पोर्टल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार की रकम पहुंच गई।

डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी एक लाख 68 हजार पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक रुपये ट्रांसफर किए जिसमें बुधवार को केवल 68 हजार श्रमिको के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा कर उन्हें प्रमाण पत्र विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, डीएम सेल्वा कुमारी जे, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी ने सौंपे।

बाकी बचे श्रमिकों को जल्द ही एक हजार रुपये की धनराशि उनके खातों में आवंटित कर दी जाएगी। बुढाना विधायक उमेश मलिक ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर दो लाख श्रमिक पंजीकरण विभाग में पंजीकृत है । इनमें पिछले वर्ष 30 हजार व कोरोना कॉल में 70 हजार श्रमिक पंजीकृत हुए थे और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से अब तक मजदूरों के दो लाख पंजीकरण हो गए हैं।

इनमें बुधवार को 68 हजार श्रमिकों को श्रमिक राहत सहायता उनके खातों में जमा कराई गई है। इस योजना का लाभ लगातार मजदूरों के लिए तीन महीने तक सहायता राशि दी जाएगी विधायक उमेश मलिक ने बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर कार्य कर रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार व असिस्टेंट लेबर कमिश्नर प्रतिभा तिवारी सहित काफी श्रमिक भी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments