- हंगामा होने पर फिर वनवे, दोनों साइड चल रहे थे वाहन
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: एनएच-58 पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए रविवार से वनवे चालू कर दिया गया था, लेकिन सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे यह आदेश वापस कर दिया गया। दोपहर करीब तीन बजे डाबका गांव के कट के पास जब कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया तो फिर से वनवे कर दिया गया था। सुबह के समय दोनों साइड वाहन चलाने का आदेश हो गया था।
दरअसल, यात्रियों को आने-जाने के लिए दोनों साइड से वाहन चलाने की सुविधा दे दी गई। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव और स्थानीय पुलिस हाइवे पर पूरी तरह मुस्तैद रहे। कांवड़ियों को रास्ता दिलाने के लिए अन्य लोगों को साइड करते रहे। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पुलिस कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हाइवे पर मौजूद रहे।
हाइवे वनवे होने से लगा भीषण जाम
मोदीपुरम में कांवड़ यात्रा के दौरान अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न रहती है। जाम लगने के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। अभी जल चढ़ाने के लिए पांच दिन शेष है, लेकिन हाइवे पर अभी से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। हरिद्वार से शिवभक्तों का आगमन शुरू हो गया है। दूरदराज के शिवभक्त अभी आ रहे हैं, लेकिन अभी लोकल के शिवभक्त शुरू नहीं हुए हैं। सोमवार को सावन के पहले सोमवार को भयंकर जाम जगह-जगह देखने को मिला।
हाइवे पर हादसे में 12 कांवड़िये घायल
दौराला: एनएच-58 पर अलग-अलग दो हादसों में तीन कांवड़िये घायल हो गए। दिल्ली के पालम निवासी मुकुल सोमवार को बाइक से कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहा था। मटौर कट के पास पहुंचने पर बारिश के कारण हाइवे किनारे कीचड़ के चलते उसकी बाइक फिसल गई। जिस कारण मुकुल दूर तक घसीटता हुआ चला गया। हादसे में कांवड़ियां मुकुल घायल हो गया। रविवार देर रात हरिद्वार से गंगाजल लेने जा रहे कांवड़ियां घनश्याम पुत्र धूमर सिंह, नरेंद्र पुत्र सोहनलाल निवसी मंडोली बैंक कॉलोनी रोड थाना हर्ष विहार दिल्ली की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे दोनों कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी दौराला में उपचार दिलाया। परतापुर में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और एनएच-58 पर सोमवार सुबह से शाम तक गंगाजल लेकर लौट रहे बाइक सवार आठ कांवड़िये सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे स्थित सौलाना व मुरादाबाद गांव के बीच बाइक सवार तीन कांवड़ियों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर बाइक रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिसमें दिल्ली के नंबरदार कालोनी निवासी रितेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना एनएच-58 स्थित डुंगरावली गांव के सामने हुई।
जिसमें कांवड़ देखने के लिए जा रहे बच्चों को दो बाइकों पर सवार चार कांवड़िये बचाने के चक्कर में अचानक ब्रेक मार दिए। बाइकें फिसल से लोनी निवासी दीपक, संदीप, भोलू, कपिल व डुुंगरावली निवासी छोटू भी गंभीर रूप से घायल हो गये। सीओ ब्रह्मपुरी शुचिता सिंह ने बताया कि कांवड़ियों को मामूली रूप से चोटिल हुए थे। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं, डुंगरावली गांव के सामने रोंग साइड से आ रहे नशे में धुत बाइक सवार ने हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे हरियाणा के पंचकूला निवासी सतेंद्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे कांवड़ियों ने आरोपी बाइक सवार युवक को मौके पर पकड़कर धुनाई करने के बाद आरोपी को साइड में बिठा लिया। परतापुर इंस्पेक्टर रामफल सिंह का कहना है कि कांवड़िये को टक्कर लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया था।
महानगर में इलेक्ट्रिक बसों का भी चक्का जाम
मेरठ: सीएनजी वोल्वो के बाद सोमवार से सिटी सेवा की सभी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। इसके साथ निगम की बसों का संचालन सोहराब गेट से शुरू कराया गया है। इस बीच भैंसाली स्टेशन को पूरी तरह खाली करा दिया गया है। वहीं, शिवरात्रि तक बागपत बड़ौत और शामली मार्ग की बसों के संचालन के लिए बाइपास से व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों की आमद को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन में महानगर में एक और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
वहीं, महानगर सेवा के अंतर्गत संचालित सीएनजी और वोल्वो के बाद सोमवार से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को भी रोक दिया गया है। इलेक्ट्रिक बसों का संचालन देख रहे एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि दोपहर बाद से एक-एक करके सभी बसों को मार्ग से हटाकर लोहियानगर डिपो में खड़ा करा दिया गया है। प्रशासन के आदेश के अनुपालन में भैंसाली स्टेशन को खाली कराते हुए वहां से सभी बसों को सोहराब गेट स्टेशन भेज दिया गया है।
जहां से हरिद्वार समेत विभिन्न मार्गों पर शिवरात्रि तक संचालन किया जाएगा। एआरएम भैंसाली अरविंद कुमार ने बताया कि बागपत, बड़ौत और शामली मार्ग पर चलने वाली बस से अब बाईपास तक उपलब्ध होंगी। तीनों मार्गो पर बसों के संचालन के लिए स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है।