Sunday, September 24, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutडाक घर स्कीम का उठाए लाभ

डाक घर स्कीम का उठाए लाभ

- Advertisement -
  • प्रतिदिन 50 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 35 लाख

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अगर आप भी सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट आॅफिस की यह योजना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है। क्योेंकि इसमें निवेश के साथ जोखिम नहीं जुड़ा होता है। देखा जाए तो सभी में जोखिम लेने की क्षमता नहीं होती है। ऐसे में आप ऐसी जगह निवेश करें जहां आपका पैस सुरक्षित रहे और जीरो रिस्क में आपको बेहतर रिटर्न मिले। अगर आप भी ऐसा निवेश चाहते हैं, जहां बढ़िया मुनाफा हो तो आपके लिए पोस्ट आॅफिस का आॅप्शन बेहतर साबित हो सकता है।

12 9

बता दें कि पोस्ट आॅफिस की छोटी बचत योजनाएं आपके लिए सबसे अच्छा आॅप्शन हो सकता है इसमें रिस्क फैक्टर भी कम है और साथ ही रिटर्न भी बढ़िया मिलता है। पोस्ट आॅफिस की ग्राम सुरक्षा स्कीम एक ऐसा विकल्प है जिसमें आप कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इस योजना में आपको हर महीने 1500 रुपया यानी प्रतिदिन 50 रुपये जमा करना होगा। नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।

इतना होगा फायदा

मान लीजिए 19 साल की उम्र में कोई व्यक्ति इस स्कीम में निवेश करता है तो उसका 55 साल के लिए मासिक प्रीमियम 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। ऐसी स्थिति में पॉलिसी खरीदार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी लाभ मिलेगा।

ये है नियम

  • 19 से 55 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना में निवेश कर सकता है।
  • इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 10 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।
  • योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है।
  • आपको प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए 30 दिन की छूट मिलती है।
  • आप इस इस स्कीम पर लोन भी ले सकते हैं।
  • स्कीम को लेने के तीन साल बाद आप इसे सरेंडर भी कर सकते हैं, लेकिन उस परिस्थिति में आपको कोई फायदा नहीं होगा।
- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments