Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatगुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राष्ट्र की उन्नति हो सकती है

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राष्ट्र की उन्नति हो सकती है

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: बुढेडा के श्री नेहरू स्मारक इंटर कालेज में मंगलवार को शैक्षिक गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। जिसमें शिक्षाविदों ने शिक्षा की दशा व दिशा में सुधार के लिए मंथन किया। नई शिक्षा नीति के परिपेक्ष्य में वर्तमान शिक्षा की दशा एवं दिशा विषय पर हुई गोष्ठी में शिक्षाविद डॉ. आत्माराम तोमर, सुशील चौधरी, नरेश शर्मा, ओमवीर सिंह तोमर, उशबीर सिंह, सेलकराम चौधरी, तेजपाल सिंह आदि वक्ताओं ने ग्रामीण अंचल में शिक्षा के उन्नयन की आवश्यकता बताया तथा गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा को राष्ट्र की उन्नति का वाहक बताया।

 

समारोह में पीसीएस में चयनित भारती धामा सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं व अतिथितियों को प्रधानाचार्य चौधरी कृष्णपाल सिंह ने सम्मानित किया। कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भाव विभोर किया।

80

सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान की अध्यक्षता व चौधरी कृष्णपाल सिंह के संचालन में हुए समारोह में दिनेश गुर्जर, लीलू प्रधान, प्रमोद राणा, नगेंद्र सिंह, कैप्टन महाराम सिंह, ब्रजपाल सिंह शास्त्री, मंनोज शर्मा, मांगेराम, नरेश कुमार, अरुण मलिक, कृष्णपाल प्रधान, भीम पहलवान आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments