- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: कपड़ा फेरी के लिए दिए गए रुपए उधार मांगने पर दो भाइयों ने एक वृद्ध की डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्षेत्र के ग्राम मसावी निवासी वृद्ध के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाने पर पहुंचे पीड़ित वृद्ध फुरकान ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह हिमाचल प्रदेश कपड़ा बेचने का कार्य करता है।
मारपीट करने वाले दोनों युवक नोशाद, शहज़ाद पुत्रगण दिलशाद निवासी मसावी ने उससे हिमाचल प्रदेश ने कपड़ा बेचने के लिए रुपये उधार ले लिए थे। कई महीने से वह अपने रुपये का तगादा कर रहा है, लेकिन नौशाद और शहजाद ने रुपये वापस नही लौटाए।
मंगलवार को जब पीड़ित फुरकान इनके घर अपने रुपये मांगने गया तो दोनों भाईयों ने एक राय होकर डंडे बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी।जिसकी वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।
पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।कार्यवाही की जा रही है।
- Advertisement -