- शीघ्र सरकारी विभागों में 10 लाख रिक्त पदों पर होगी भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता मनीष चौहान जसाला गांव में बने स्पोर्ट स्टेडिम में भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे सैकडों युवाओं के बीच पहुंचे। उन्होंने युवाओं को अग्निपथ योजना के लाभ गिनाते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही सभी सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 10 लाख पदों पर बेरोजगार युवाओं की भर्ती करेगी। उन्होंने युवाओं को समझाया कि देश की आबादी इस समय 140 करोड़ का आंकडा पार कर चुकी है।
ऐसे में कोई भी सरकार सभी व्यक्तियों के लिए सरकारी नौकरी के अवसर प्रदान नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि चार साल की नौकरी के बाद सभी के पास आगे नौकरी के लिए बहुत विकल्प होंगे। देश की विपक्षी पार्टियां व चंद लोग इस योजना के नाम पर युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1