Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

ओवर स्पीड कार ने खतरे में डाली आठ जिंदगी

  • सरधना-कंकरखेड़ा मार्ग पर कैंट क्षेत्र में हुआ बड़ा हादसा, महिला गंभीर घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सरधना-कंकरखेड़ा मार्ग पर सोमवार दोपहर एक ओवर स्पीड ब्रेजा कार कैंट क्षेत्र में सामने से आ रहे थ्री व्हीलर से टकरा गई। जिसमें थ्री व्हीलर में चालक समेत एक ही परिवार की आठ सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर ब्रेजा कार का चालक की साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों ने थ्रीव्हीलर से घायलों को बाहर निकाला ओर उन्हें निकट के अस्पताल भिजवाया। उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त ब्रेजा कार व थ्री व्हीलर को कब्जे में लिया।

03 2

सोमवार दोपहर एक सफेद रंग की पंजाब नंबर की ब्रेजा कार मेरठ की तरफ से सरधना की तरफ को जा रही थी। उधर कंकरखेड़ा की तरफ से थ्री व्हीलर बेगमपुल की तरफ को जा रहा था। जिसमें थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक ही परिवार की चालक समेत आठ सवारी बैठी हुई थी। जिसमें ओवर स्पीड ब्रेजा कार दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में थ्री व्हीलर से जा टकराई। जिसमें दोनों की आमने-सामने की जोरदार भिडंÞत से दोनों वाहनों में काफी नुकसान हुआ।

04 3

उधर थ्री व्हीलर में सवार महिला समेत आठ सवारी घायल हो गए। जिसमें इस दौरान मार्ग पर भयंकर जाम लग गया। मार्ग से होकर गुजर रहे लोगों ने घायलों को थ्री व्हीलर से बाहर निकाला और निकट अस्पताल भिजवाया। जिसमें कई लोगों के हाथ एवं पैर में चोट गई। इस दौरान पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में लिखापढ़ी की कार्रवाई की जायेगी।

अनियंत्रित कैंटर ने मारी चिकित्सक की कार में टक्कर

कंकरखेड़ा: हाईवे पर रविवार सुबह चिकित्सक नोएडा से वापस कार के द्वारा घर लौट रहे थे। कैलाशी अस्पताल के सामने चिकित्सक की कार में पीछे से आए तेज रफ्तार आयशर कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। चिकित्सक की ड्राइवर साइड का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चिकित्सक बाल बाल बच गए। वहीं आरोपी चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सरधना के कस्बा निवासी डॉ. पुष्पक जैन ने बताया कि उनका सरधना में क्लीनिक है।

रविवार सुबह में नोएडा से वापस अपनी आई-20 कार से वापस घर लौट रहे थे। पीड़ित चिकित्सक कुछ देर के लिए कैलाशी अस्पताल के सामने सड़क किनारे खड़े हो गए थे। आरोप है है कि दिल्ली की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार आईसर कैंटर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि गाड़ी की ड्राइवर साइड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी चालक गाड़ी को लगभग 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।

हादसे में चिकित्सक बाल बाल बच गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। आरोपी चालक कैंटर लेकर मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गया। लेकिन चिकित्सक ने आरोपी कैंटर का फोटो खींच लिया। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची। पुलिस पीड़ित चिकित्सक को लेकर थाने आ गई। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है की तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर

सरधना: रविवार की रात कालंद रोडपर छुर गांव के निकट एक बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

01 2

कोतवाली क्षेत्र के मुल्हैड़ा गांव निवासी 18 वर्षीय सुहैल रविवार की रात बाइक पर सवार होकर अपने साथी शाकिर के साथ किसी काम से सरधना आ रहा था। इस दौरान वह जैसे ही कालंद रोड पर छुर गांव के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुहैल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शाकिर गंभीर रूप से घायल हो गया।

02 2

राहगीरों ने दोनों को सड़क पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को गमगीन माहौल में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। मृतक पक्ष ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

कैंटर की टक्कर से कार सवार युवक की मौत

जानी खुर्द: सोमवार सुबह कार से मॉर्निंग के लिये निकले युवक की कैंटर की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। भोला रोड रतनपूरी निवासी 18 वर्षीय मिथुन पुत्र रमन शर्मा सोमवार सुबह घर से मॉर्निंग वाक के लिये आईटेन कार से निकला था। मिथुन कार से बागपत फ्लाईओवर से जा रहा था कि पीछे से आ रहे कैंटर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।

कैंटर की टक्कर से कार सवार मिथुन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

अवैध कट और जाम से जूझती जनता

मेरठ: एनएच-58 हाइवे भी जाम से जूझ रहा हैं। ये सुनकर आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन यही सच हैं। हाइवे बनाये जाम से मुक्ति के लिए गए थे, लेकिन एनएच-58 जाम से कई-कई घंटे जाम से जूझ रहा हैं। इसमें सर्वाधिक लापरवाही पश्चिमी यूपी टोल-वे की हैं। अवैध कट खड़ौली और मोहम्मदपुर लाला में बना दिये हैं। इसको एनएचएआई के अधिकारी ही नहीं, बल्कि केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी जानते हैं।

पिछले दिनों सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल दिल्ली स्थित केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री से मिले तो उन्होंने कहा था कि परतापुर से लेकर मोदीपुरम टोल तक जाम की समस्या शनिवार और रविवार दो दिन पैदा हो गई हैं। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री से ये बात छुपाई गयी है कि हाइवे पर अवैध कट बना दिये गए हैं, जिसके चलते दोपहिया वाहनों को निकाला जा रहा हैं। इसके बाद वाहनों की रफ्तार हाइवे पर कम हो जाती है।

जहां सैकड़ों वाहन प्रत्येम पांच मिनट में हाइवे पर दौड़ रहे हैं, वहां पांच मिनट अवरोद्ध पैदा होने पर वाहनों की लंबी लाइन लग  जाती हैं। इसकी तरफ से टोल-वे और एनएचएआई के अफसरों ने आंखें बंद कर ली हैं। क्योंकि जनता से टोल तो पूरा वसूला जा रहा हैं, साथ ही अवैध कट से दोपहिया वाहनों को गुजरने की छूट जो दे रखी है। अवैध कट के चलते सोमवार को खड़ौली से लेकर ग्रांड फाइव तक हाइवे पर जाम लगा था।

जाम से जूझ रही जनता परेशान थी। क्योंकि पीछे टोल भी पूरा देकर आयी थी, फिर भी जाम से घंटों जूझती जनता बार-बार पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल कर रही थी। पुलिस भी हर रोज लगने वाले इस जाम को लेकर आंखें और कान दोनों को बंद कर लेती हैं। जनता जाम से जूझ रही है तो जूझे, सरकारी सिस्टम नींद में हैं, उसकी गहरी नींद नहीं टूट पाती हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम |बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img