- पीली बांध पर्यटकों के मनोरंजन के लिए बहुत ही उपयुक्त और खूबसूरत जगह
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा द्वारा पूर्वान्ह में पर्यटन की दृष्टि में महत्वपूर्ण स्थल पीली डेम का निरीक्षण कर वहां वाटर स्पोर्टस एवं चिल्डरेन वाटर स्पोर्टस के क्रियान्वयन का जायजा लिया गया। वहां के सुन्दर एवं प्राकृतिक वातावरण से अभिभूत हो कर उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश दिए कि जिले एवं बाहरी जिलों के लोगों को इस सुन्दर और प्राकृतिक वातावरण के स्थलीय दर्शन और उनके भरपूर मनोरंजन एवं वाटर स्पोर्टस के लिए कार्य योजना बनाएं तथा सिंचाई विभाग की खाली भूमि पर भी खेल एवं अन्य मनोरंजन के लिए आकर्षक गतिविधियों के निर्माण की संभावनाओं को चिन्हित कर इस स्थान को पर्यटन एवं मनोरंजन स्थल के रूप में विकसित करें।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे