जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: जिले के पेहर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज कार्यक्रम किया गया ,जिसमे सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के स्त्री, पुरुष, बच्चो ने भोजन किया। मुख्य अतिथि पूर्वी उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति संयोजिका सरिता तिवारी ने कहा कि सभी हिंदू भाई का आपस में प्रेम बढे,संगठित हो,सशक्त हो और हिंदू समाज की ताकत पूरे विश्व में फैले।
विशिष्ट अतिथि अवध प्रांत के बजरंगदल संयोजक महेश तिवारी ने कहा कि “हिंदुत्व सोदरा सर्वे, न हिंदू पतितो भवेत” अर्थात सभी हिंदू भाई आपस में भाई भाई है, कोई भी हिंदू पतित नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुबीर श्रीवास्तव ने कहा सभी हिंदू सप्त ऋषियों की संतान है, हमारे बीच ऊच नीच का कोई भेद भाव नही है, उनके साथ कार्याध्यक्ष अजय श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष रेशम सिंह ने भी विचार व्यक्त किया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला मंत्री रूपेश मिश्र ने कहा कि हजारों वर्ष पूर्व भी सभी हिंदुओ में रोटी बेटी का संबंध था, महाभारत काल खंड का उदाहरण भी दिया।
दुर्गा वाहिनी संयोजिका रीता शुक्ला बलरामपुर जिले की मातृशक्ति सह संयोजिका रंजना तिवारी, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख सुरेश, उतरौला नगर के संयोजक चंद्र प्रकाश, जिला सह मंत्री दीपक चौधरी, उतरौला प्रखंड की दुर्गा वाहिनी संयोजिका कु. दीपा निषाद साथ में उतरौला प्रखंड की सहसंयोजिका कु. लक्ष्मी मौर्या, प्रियंका प्रजापति प्रखण्ड की मातृ शक्ति की सदस्य एवं उतरौला नगर से सत्येंद्र गुप्ता व अनुज के साथ उतरौला ग्रामीण के अध्यक्ष गंगाराम, रेहरा प्रखण्ड के अध्यक्ष परमसुख मिश्र, गैंडास बुजुर्ग के बजरंग दल संयोजक विनय वर्मा व सत्यनारायण राजकुमार, तुलसीराम, राजेश, विनय एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में सामाजिक समरसता एवं धर्मांतरण की गतिविधियों पर लगाम लगाने पर विशेष बल दिया गया ।