- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
बेहट: गांव बाबेल बुजुर्ग के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सड़क हादसा कोतवाली बेहट के गाव बाबेल बुजुर्ग के पास सोमवार की दोपहर का है।
सहारनपुर कोतवाली सदर बाजार के मोहल्ला नवीन नगर निवासी नरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राम गुलाल कुरील थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव शेरपुर पैलों में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। वे दोपहर करीब डेढ़ बजे छुट्टी होने के बाद वह अपनी बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव बाबेल बुजुर्ग के पास पहुंचे तो उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।
हादसे में नरेंद्र प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरी बाइक पर सवार फैजल पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली कार्यवाहक इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुँचे और घायल को अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस मृतक के शव को भी सीएचसी ले आई। इसके बाद सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।इस घटना से परिजनों शोक व्याप्त है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
- Advertisement -