Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurठाकुर बाहुल्य गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पंचायत

ठाकुर बाहुल्य गांव में भाजपा विधायक के खिलाफ पंचायत

- Advertisement -
  • विस क्षेत्र से दोबारा टिकट दिए जाने पर भाजपा का विरोध करने का निर्णय
  • क्षेत्रीय विधायक बोले राजनीति के चलते सपा समर्थित लोग कर रहे हो-हल्ला

जनवाणी संवाददाता |

देवबंद: क्षेत्र के ठाकुर बाहुल्य गांव रंखण्डी में पंचायत का आयोजन कर भाजपा विधायक कुंवर बृजेश सिंह का विधानसभा चुनाव में विरोध करने का ऐलान किया गया। साथ ही पार्टी हाईकमान से किसी अन्य व्यक्ति को देवबन्द विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारने की मांग की गई।

गांव रंखण्डी के शिव मंदिर प्रांगण में हुई पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने अपने ही समाज का उत्पीड़न किया है। इसलिए अगर विधानसभा 2022 में मौजूद विधायक को दोबारा टिकट दिया गया तो चुनाव में भाजपा को हराने का काम किया जाएगा।

वक्ताओं ने विधायक बृजेश सिंह पर समाज के लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराने तथा द्वेष भावना के चलते विकास कार्य न कराने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसी अन्य व्यक्ति को देवबंद विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की मांग की।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments