Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarशाकुन्तलम में शुरू हुआ घरेलू गैस पाइपलाइन कार्य शुरू

शाकुन्तलम में शुरू हुआ घरेलू गैस पाइपलाइन कार्य शुरू

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मुजफ्फरनगर: शाकुन्तलम कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर आईजीएल द्वारा रसोई गैस हेतु मशीन से पाईपलाइन डालने का कार्य प्रारम्भ हुआ। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक एवं कॉलोनीवासियों ने नारियल तोड़कर पाईपलाइन डालने का शुभारंभ किया। पुजारी राजेश पंडित ने पूजन कराया।

भाजपा नेता नितिन मलिक ने शुभारंभ पर कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार प्रथम चरण में शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक घर तक आॅनलाइन गैस पहुँचाने की योजना हैं। आज देश भर में घरेलू पीएनजी की खपत कोविड से पहले के स्तर से ऊपर बनी हुई है।

रसोई गैस आॅनलाइन होने से उपभेक्ताओं के समय और ट्रांसपोर्ट के खर्चे में बचत होगी। शीघ्र ही शाकुन्तलम कॉलोनी में कनेक्शन कर इस कार्य को पूर्ण किया जाएगा जिससे घरों को जल्दी गैस आपूर्ति की जा जाएगी। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य हरबीर सिंह, प्रमोद कुमार, प्रिया तोमर, अरूण चावला, डॉ योगेन्द्र सिंह, नितिन जावला, आदर्श चैधरी, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments