Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand NewsHaridwarबुधवार को प्लाज़्मा और रक्तदान शिविर का आयोजन

बुधवार को प्लाज़्मा और रक्तदान शिविर का आयोजन

- Advertisement -
  • लोगों की मदद के लिए आगे आये हरिद्वार के ब्लड वालंटियर

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: ब्लड वालंटियर ऋषि सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया की समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि हरिद्वार ब्लड बैंक में मात्र 50 यूनिट रक्त ही उपलब्ध है। जिसके बाद ब्लड वालंटियरस द्वारा अधिकारीयों से निवेदन किया कि हम एक रक्त दान शिविर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सर्वसमाज के सहयोग से ब्लड वालंटियर हरिद्वार के निर्देशन में लगा रहे हैं इसमें हम निम्नलिखित गाइडलाइन का पालन करेंगे।

  1. गीत गोविंद बैंक्वेट, खन्ना नगर के बड़े हाल में 12 मई बुधवार प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। एक समय पर मात्र 4 लोगों को रक्तदान हेतु निश्चित समय देकर बुलाया जाएगा।2- प्रत्येक रक्तदाता के जाने के पश्चात बेड को पूर्णतः सेनेटाइज कर डिस्पोजेबल बेडशीट नई से बदली जाएगी।
  2. रक्तादान स्टाफ को डबलमास्क, फेसशील्ड व ग्लव्स उपलब्ध कराए जाएंगे।
  3. रक्तदाताओं को डब्लमस्क उपलब्ध कराये जाएंगे।
  4. किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा।
  5. रक्तदाताओं को भी प्रांगण में रुकने नही दिया जाएगा व इंतज़ार की स्थिति में प्रत्येक रक्तदाता परिवार को चौपहिया वाहन में ही रोका जाएगा, उन्हें सड़क पर या रक्तदान शिविर के स्थान पर उतरना निषेध होगा।

ब्लड वालंटियर ऋषि सचदेवा और अन्य लोगों ने ये जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए सब से निवेदन किया। जिससे गर्भवती महिलाओं, डायलिसिस के मरीज़ों, दुर्घटनाग्रस्त मरीज़ों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके व प्लाज़्मा दाताओं की एक सूची भी तैयार हो पाएगी जो कोविड (कोरोना) से लड़ने में हम सबकी सहायता करेगी।

लोग अपने किसी भी जानकार ब्लड वालंटियर से संपर्क कर सकते हैं अथवा निम्न नम्बर्स पर भी संपर्क कर सकते हैं। सम्पर्क के लिए ब्लड वालंटियरस द्वारा नंबर भी जारी किये गए हैं।

अनिल अरोड़ा 9897020085, विक्रम गुलाटी 9897044468, कामना तनेजा 9997977072, सचिन बेनीवाल 9557817671, मयंक छाबड़ा 9012704310, लक्ष्य नारंग 6396222975, ऋषि सचदेवा 9837241310 आदि नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।


What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments