जनवाणी संवाददाता |
छपारः धोखाधड़ी के फरार आरोपित को पुलिस ने बिजोपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय को पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी मौहम्मद उजेर पुत्र शोएब भारत आयुर्वेदिक मैडिकल कालेज बढेडी में अकाउंटेंट का कार्य करता था। जहां पर उसने छात्र-छात्राओं ने फीस के चार लाख रुपये लेकर खाते में जमा नही कराए। प्रधानाचार्य डा अजन्य के द्वारा कई बार रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने उसके विरुद्ध गत 29 जुलाई को 420, 409, 467, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
मंगलवार को पुलिस ने आरोपित उजेर को हाईवे स्थित बिजोपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।