Thursday, September 28, 2023
HomeDelhi NCRपरतापुर और बागपत हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, हिरासत...

परतापुर और बागपत हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात, हिरासत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

मेरठ: आज रविवार को प्रशासन के सख्त आदेश पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए मेरठ परतापुर हाईवे व बागपत हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, तो वहीँ यूपी गेट पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका गया है।

पंचायत से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है साथ ही धारा 144 लगा दी गई है। किसानों को दिल्ली की ओर न जाने देने को लेकर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है।

कांग्रेस के मेरठ जिलाध्यक्ष भी हिरासत में

07 25

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष को हिरासत में ले लिया गया है। दिल्ली जाते समय मेरठ जिले के अध्यक्ष अवनीश काजला को पल्लवपुरम थाने में बैठाया गया है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments