- पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने को बार-बार चलाती है अभियान
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पुलिस की मिलीभगत से बाजारों में चीनी मांझा तेजी से बिक रहा है और पुलिस पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। यही कारण है कि बुधवार को भी लोग चाइनीज मांझा खरीदते हुए देखे गए। कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं तो कई लोग घायल हो चुके हैं। पुलिस चीनी मांझे की बिक्री रोकने के लिए बार-बार अभियान चला रही है।
पिछले छह महीने में चीनी मांझे की चपेट में आने से 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने पर यह जानलेवा मांझा लगातार बाजारों में बेचा जा रहा है। हालांकि, पिछले महीने कबाड़ी बाजार में अर्जुन का हाथ मांझे से कट गया था। पिछले महीने पुलिस ने मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। इसमें देहलीगेट, लिसाड़ीगेट और कोतवाली पुलिस ने दो दर्जन से अधिक मांझे की चरखियां बरामद की थी।
पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा और पैसा लेकर छोड़ दिया था। इस वक्त खैर नगर और गोलाकुंआ में मांझा ज्यादा बिक रहा है। पुलिस के छापा मारने से पहले वहां सूचना पहुंच जाती है। बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के मौके पर पतंगे ज्यादा उड़ती है और लोगों ने अभी से चरखी और सद्दी खरीदनी शुरु कर दी है। सस्ता होने के कारण लोग चाइनीज मांझे की खरीद ज्यादा करते हैं।
ये हुए हादसे
- 15 अगस्त 2022-मेट्रो प्लाजा के पास एमडीए के चतुर्थ कर्मचारी की गर्दन जख्मी हो गई थी।
- 15 अगस्त 2022-टीपीनगर थाने के पास बच्ची चीनी मांझे की चपेट में आने से जख्मी हो गई थी।
- 15 अगस्त 2022-लिसाड़ी गेट क्षेत्र में चीनी मांझे में करंट आने से एक बच्चे का हाथ झुलस गया था।
- 23 सितंबर 2021-पल्हैड़ा फ्लाईओवर पर चीनी मांझे से बीफार्मा के छात्र का गला कट गया था।
- 29 सितंबर 2020-गढ़ रोड पर शाहजहांपुर में बाइक सवार की चीनी मांझे से गर्दन कटी।
- 22 जनवरी 2020-गढ़ रोड पर सीमेंट व्यापारी की चीनी मांझे से गर्दन कटी।
- 27 नवंबर 2019-मलियाना पुल पर मांझे से युवक की गर्दन कटी
चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पहले भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा चुकी है।
अब फिर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
-पीयूष सिंह, एसपी सिटी
किशोरी को लेकर फरार हुए युवक की सड़क हादसे में मौत
मोदीपुरम: थाना क्षेत्र के गांव दुल्हैड़ा से किशोरी को लेकर फरार हुए युवक को हरिद्वार से लाते समय सकौती के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। सुमित्र पुत्र रमेश तीन दिन पहले गांव की ही एक पड़ोसी किशोरी को लेकर फरार हो गया था। जिसे परिजनों के साथ पल्लवपुरम पुलिस हरिद्वार से बरामद कर वापस ला रही थी। रात में लघुशंका के लिए सकौती में गाड़ी से नीचे उतरा तो एक ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी।
जिसके बाद पुलिस उसे आनन-फानन में पल्लवपुरम अस्पताल लेकर आई। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलने पर पल्लवपुरम, गंगानगर और दौराला पुलिस व सीओ दौराला मौके पर पहुंच गए।
पुलिस के होश फाख्ता
हरिद्वार से प्रेमी जोड़े को लेकर आ रहे पुलिस के उस वक्त होश फाख्ता हो गए, जब हादसे में प्रेमी सुमित की मौत हो गई। पुलिस आनन-फानन में अस्पताल ले गई, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन उसके बावजूद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि लापरवाही से सुमित की मौत हुई है। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाकर मामला शांत किया।
बेटे को याद कर बस रोती रही मां
मां सुमन हादसे में बेटे की मौत के बाद उसकी मां बार-बार रो रही थी। उसकी मौत के चलते उसकी आंसू नहीं सूख रहे थे और अन्य परिजन उसे सांत्वना देने में लगे हुए थे, लेकिन वह अस्पताल में पहुंच कर बेटे की याद में रो रही थी। ग्रामीण भी ट्रैक्टर-ट्रॉली से अस्पताल पहुंच गए थे और देर रात तक वहीं जमे रहे।